Friday 30 June 2017

उत्तर प्रदेश में 10वीं पास लड़कियों के लिए 10,000 रुपये पुरस्कार योजना

उत्तर प्रदेश में 10वीं पास लड़कियों के लिए 10,000 रुपये पुरस्कार योजना

yogi-adityanath
Category: उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 10 वीं कक्षा पास करने वाली हर लड़की के लिए नकद इनाम योजना की घोषणा की है। सरकार ने दसवीं कक्षा में पास होने पर हर लड़की को 10,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। राज्य में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने यह योजना घोषित की है।
मौजूदा कन्या विद्या धन योजना की तर्ज पर ही यह 10000 रुपए नकद पुरस्कार वाली नयी योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि राज्य भर में लगभग 1,00,000 लड़कियों को नकद लाभ प्रदान किया जाये।

लड़कियों के लिए 10000 रुपये नकद पुरस्कार योजना

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में लड़कियों को कम से कम दसवीं कक्षा पास करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना का एक मकसद यह भी है कि लड़कियां नगद पुरस्कार को आगे की पढाई में ट्यूशन फीस, पुस्तक और अन्य शिक्षा संबंधी खर्च के लिए उपयोग कर सकें।
जो लड़कियां 10वीं कक्षा पास करेंगी, नकद इनाम उनके बचत बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से जमा किया जाएगा।
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 वीं कक्षा पास करने वाले यूपी लड़कियों को नकद इनाम की घोषणा अपने 45 वें जन्मदिन पर की है। इसी तरह की एक और योजना के तहत सरकार पहले ही अपनी बेटियों के विवाहों के आयोजन में गरीब मुस्लिम परिवारों की मदद करने की घोषणा कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश में लड़कियों के लिए 10000 रुपये नकद इनाम योजना अभी तक शुरू नहीं की गई है, योजना की पूरी जानकारी इसके लागू होने के बाद ही उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment