Saturday 10 June 2017

योगी निःशुल्क लैपटॉप योजना उत्तरप्रदेश का तहत 23 लाख मेधावी छात्रों को लाभ

Image result for yogi laptop yojana
उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने योगी फ्री लैपटॉप वितरित योजना 2017 की शुरुआत की है | आदित्यनाथ योगी की इस योजना के तहत 22-23 लाख युवाओ को निशुल्क लैपटॉप देने की योजना बना ली है | इस योजना में केवल यूपी में पढ़ रहे युवाओ को लाभ मिलेगा | इस योजना की घोषणा अमित शाह द्वारा संकल्प-पत्र में की जा चुकी है | इस योजना की शुरुआत यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गई थी और अब इसको आगे भाजपा नेता यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बढ़ा रहे है 

Image result for yogi laptop yojana

योगी फ्री लैपटॉप योजना उत्तरप्रदेश :-

इस योजना का आंकड़ो के मुताबिक लाभ लेने वाले 2017 के 12वीं पास छात्र 22 से 23 लाख है और इसी आधार पर मेधावी छात्रों के लिए निशुल्क लैपटॉपो की खरीदी होगी | इस योजना में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विभाग ने एक जीबी डाटा के साथ 15 हजार औसतन कीमत के प्रति लैपटॉप का आकलन किया है |
2015 व २०१६ में लैपटॉप वितरण के समय कमी होने पर दोबारा ख़रीदा गया था | इन वर्ष में 14 हाजर रुपये में 80 हजार लैपटॉप के बजाय डेढ़ लाख लैपटॉप की खरीद की गई थी | 2015-2016 में इस योजना का बजट 100-100 करोड़ रुपये रखा गया था |
इस फ्री लैपटॉप योजना में उन्ही छात्रों को लाभ मिलेगा, जो 12वीं पास करेंगे और उच्च शिक्षा में दाखिल लेंगे, लेकिन उन युवाओ को लाभ नही मिलेगा, जो यूपी से बाहर रह करे उच्च प्राप्त करेंगे | इस योजना में 2012 से 2014 तक 12वीं पास छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता था लेकिन 2015 से यह योजना सिर्फ मेधावी छात्रों के लिए कर दी गई है और उच्च शिक्षा की शर्त भी रद्द कर दी गई |

No comments:

Post a Comment