Saturday 10 June 2017

स्कूल सुरक्षा ऐप्प दिल्ली – जीएचएसी ने स्कूलों में आपदा प्रबंधन सिखाने के लिए मोबाइल ऐप जारी की


Image result for school hd


देश में सभी स्कूलों में अध्यापकों और विद्यार्थियों को आपदाओं से निपटने के लिए दो संगठनों थैलस फाउंडेशन और जियो हैजर्ड्स सोसायटी जीएचएसी ने एंड्राइड आधारित एक स्कूल सुरक्षा ऐप्प को पेश किया है | इस योजना के तहत स्कूलों में आपदा प्रबंधन सिखाने के लिए मोबाइल ऐप्प शुरू किया है | इस ऐप्प के द्वारा स्कूल के स्वरूप और संभावित जोखिमों के अनुमान आदि के आधार पर आपदा प्रबंध की योजना लिख सकते हैं | इस ऐप्प से स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंध का अभ्यास करा सकते है |
इस एप्लीकेशन को परीक्षण के तौर पर हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला, बिहार में स्थित पटना और मिजोरम में आइजल के कुछ स्कूलों में चलाया जा रहा है | इस ऐप्प का उद्घाटन नेशनल राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण , राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान , भारत में थैलस , जियोहैजर्ड्स सोसाईटी के अधिकारियों ने किया | हिमाचल प्रदेश के कांगडा जले के स्कूली सुरक्षा से जुडे पहलूओं पर केंद्रित है। कांगड़ा जिला प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से सबसे ज्यादा जोखिम भरे क्षेत्रों में है 

No comments:

Post a Comment