Thursday 8 June 2017

Power of Positive Thinking

Power of Positive Thinking in Hindi | सकारात्मक सोच की शक्ति

Power of Positive Thinking in Hindi –आप चाहे कितने भी Intelligent क्यों न हो पर positive thinking व  Positive Attitudeके बिना आप उतनी सफलता नहीं पा सकते जितनी आप चाहते है. आपकी ज़िन्दगी को हर field में successful बनाने में positive thinking का अहम् रोले होता है . As you think you become
एक बार २ Friends किसी शादी में गए .वहां उन्हें cold drink  दी गयी . cold drink का गिलास आधा ही भरा था . पहले मित्र ने कहा मेरा गिलास तो आधा खाली है  . दूसरे ने कहा चलो मज़े आ गए आधा गिलास cold drink  तो मिली .
दोस्तों ये बात बहुत छोटी दिखती है पर हमारे नज़रिए के बारे में सब कुछ कह देती है | हमारा नज़र कमी की तरफ रहती है या अच्छाई की तरफ | अगर हम गिलास आधा खाली ही देखते रहेंगे तो कभी भी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ सकेंगे | जो भी कुछ हमें मिलेगा हम उसमे कमी निकाल ही लेंगे | दुनिया में हर अच्छाई से साथ बुराई तो है ही | अपने जीवन को खुद हमें बनाना है | इसके लिए सबसे पहला कदम है ” हर चीज़ में अच्छाई देखना ”  See Goodness of Universe .
शुरुआत में हम अच्छाई नहीं देख पाएंगे | इसमें परेशान होने की  ज़रूरत नहीं है |
जब भी किसी के लिए कोई ख़राब बिचार आये तो देखे उसमे कई बुराईओं से साथ कुछ न अच्छाई ज़रूर होगी |
एक ख़राब watch भी दिन में २ बार सही समय बता देती है |
हम सभी की यही समस्या रहती है जब हम कोई अच्छी  Video  देखते है तो Positive सोच पाते है पर कुछ ही समय में फिर से Negative Thinking आ जाती है |
हम सभी को पता है अगर पानी को ऊपर चढ़ाना हो तो बहुत मेहनत लगती है | मोटर लगनी पड़ती है | परन्तु जब पानी को नीचे लाना हो तो बाल्टी उलटी कर दो बस |
इसी तरह जब हमें अपने Mind को कुछ अच्छा सिखाना चाहते हैं, या अपनी Old Thinking में बदलाब करते हैं तो Mind इसे आसानी से accept  नहीं करता पर जब हम लगातार ,  उसी तरह का काम करते हैं तो मन को भी समझ आ जाता है और वह Change हो जाता है.
पुरानी सोच को बदलने में Time लगेगा , पर आप हार मत मानो कोशिश करते रहो .

No comments:

Post a Comment